एल्विश यादव कौन है, आखिर सलमान खान क्यो गुस्सा हुये एल्विश पर, एल्विस यादव की उम्र और फैमिली, एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड, एल्विस यादव की Net Worth (Who is Elvish Yadav, Why Salman Khan angry on Elvish Yadav, Elvish Yadav age and Family, Elvish Yadav Girlfriend, Net Worth of Elvish Yadav)
Table of Contents
Elvish Yadav Bigg Boss OTT 2 पर Elvish Yadav को फटकार लगाना Salaman Khan पर पड़ा भारी शो खत्म होते ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए सलमान खान ने कहा “ 500 रुपए देकर तुम्हारी आर्मी…” आइए जानें पूरा मामला
1. एल्विस यादव के बारे में
Elvish Yadav कौन हैं ( Who is Elvish Yadav )
Elvish Yadav एक Popular भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं । एलविश यादव यूट्यूब पर अपने शॉर्ट कॉमेडी वीडियो के लिए काफी पसंद किए जाते हैं एल्विस में यूट्यूब पर अपने कैरियर की शुरुआत 2016 में की लगातार और कठिन मेहनत के बाद एल्विस की मेहनत रंग लाई और भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी एलविस काफी पसंद किए जाने लगे आज इंग्लिश यादव के पास दो YouTube Channel “Elvish Yadav” और “Elvish Yadav Vlog” के नाम से है ।
एल्विस यादव की उम्र और फैमिली ( Elvish Yadav age and Family )
एल्विस यादव का जन्म 19 सितंबर 1997 को भारत के हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में दिन रविवार को हुआ था । एल्विस यादव के पिता का नाम राम अवतार सिंह यादव और इनके माता का नाम सुषमा यादव है । इनके पिता पेशे से एक लेक्चरर हैं और माता गृहणी है ।
एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड ( Elvish Yadav Girlfriend )
दोस्तों आपको बता दें कि प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूब पर एलविश यादव अभी अविवाहित हैं ।
लेकिन हां इनकी प्रेमिका जरूर है जिनका नाम कीर्ति मेहरा है कीर्ति मेहरा भी पैसे से एक्यूबर है कीर्ति कभी-कभी एल्विस की वीडियो में काम करती हुई भी नजर आती हैं कुछ दिन पहले एल्विस और कीर्ति की रिलेशनशिप की खूब चर्चाएं हो रही थी । कीर्ति मेहरा अपने कैरियर को लेकर काफी अग्रसर रही हैं और इनका भी एक यूट्यूब चैनल है ।
एल्विस यादव की Net Worth ( What is Elvish Yadav Net Worth )
एल्विस यादव सबसे पहले फेसबुक पर वीडियो बनाया करते थे उसके बाद यूट्यूब पर आएं और “Elvish Yadav” के नाम से एक युटुब चैनल बनाएं जिस पर वे कॉमेडी वीडियो अपलोड किया करते हैं जहां से इन्हें प्रसिद्धि मिली और आज इन्हें इस चैनल से लगभग 10 से 15 लाख रुपए हर महीने आते हैं एल्विस यादव का एक और ब्लॉक चैनल है जहां वे अपने ब्लॉग अपलोड करते हैं अब इन्हें वहां से भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है ।
2. क्या है Elvish Yadav Bigg Boss OTT 2 का पूरा मामला
बिग बॉस शो के बाद जब सलमान खान कंटेंस्टेंट से मिलने आए तो अचानक सलमान खान एल्विस यादव पर भड़क पड़े सलमान खान ने एल्विस को बोला की “यह जो ज्वाइन करते हैं हजार रुपए देकर ज्वाइन करते हैं या फ्री में” तो इस पर Elvish Yadav भावुक होकर बोले “फ्री में” फिर सलमान खान बोलते हैं “अच्छा है ये तुम्हारी फैन आर्मी है तो एक काम कर लो ये जो जान दे देंगे ना बोलो कि जान ना देना भाई ₹500 में मुझे फॉलो कर ले मुझे देखना है कि कितने लॉयलिस्ट हैं आपके लोग ये जो फ्री में है अब मुझे देखना है कि कितने लॉयल हैं आपको क्या लगता है कितने लोग आएंगे” इस पर एल्विस यादव का जवाब होता है “पता नहीं भाई” फिर सलमान खान बोलते हैं “ये जिस आर्मी की बात कर रहे हो वह आर्मी नहीं है भाई आपकी जानकारी के लिए एक बात बताऊं मैं आपको यह जो आर्मी होती है ना सोशल मीडिया पर नहीं बॉर्डर पर Protect करती है लोगों को हम सबको और आपकी यह जो आर्मी है ट्विटर पर फैन फॉलोइंग की सोशल मीडिया की ये जो आर्मी है उनको भी प्रोटेक्ट करती है बॉर्डर पर आप जब Show कर रहे थे हरियाणा में बाढ़ आ गई, दिल्ली में बाढ़ आ गई आर्मी वहां पर है । फिर सलमान खान बताते हैं आर्मी क्या है जो अपना घर बार छोड़कर देश की सेवा में लगते हैं, बॉर्डर पर लड़ते हैं । फिर सलमान खान Elvish को बोलते हैं समझा रहा हूं भाई कभी-कभी वह बातें मुंह से निकल जाती है”
3. Elvish Yadav के Fans का गुस्सा
Salman Khan से पड़े Elvish Yadav पर फटकार के बाद एल्विस यादव के के फैन ट्विटर पर एक्टिव हो गए हैं और सलमान खान को जम कर Troll किया है । जिसके बाद सलमान खान के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से फॉलोअर्स तेजी से घटते देखें और उसके विपरीत एल्विस यादव के सोशल मीडिया के फॉलोअर्स उतने ही तेजी से बढ़ते दिखे । सलमान खान न केवल एल्विस यादव को ही बल्कि मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को भी कई कड़वी बातें कहें।
4. Elvish के Fans को क्या बोले सलमान खान
सलमान खान ने एल्विस यादव के फैंस को भी खरी-खोटी बोल दिए सलमान खान कहें आर्मी वह नहीं जो तुम्हारे Followers है बल्कि आर्मी वह है जोर बॉर्डर पर देश की और हमारी सुरक्षा करती है अगर ऐसी ही आदमी बनानी है तो ₹500 मांग कर आर्मी बनाओ फिर देखो कितने लोग तुम्हें ज्वाइन करते हैं बस और क्या इतना सुनते ही एल्विस यादव की आर्मी ने ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर 1 घंटे के अंदर ही एक मिलियन से ज्यादा स्वीट कर डालें और देखते ही देखते #ElvishArmy और #ElvishYadav Twitter पर ट्रेंड करने लगा आखिर एल्विस की आर्मी ने बता ही दिया कि हमें ₹500 देकर भी ज्वाइन करना पड़े तो भी हम ज्वाइन करेंगे और इतना ही नहीं सलमान खान को कई नामों से बायकाट किया ।
5. ऐसे क्यों बोले सलमान खान
अगर हमें एल्विस यादव की यूट्यूब की पुरानी वीडियो देखे तो वहां देखने को मिलता है कि Elvish YouTube पर सलमान खान और Bigg Boss पर वीडियो में जमकर Roast किए हैं और उस वीडियो को एल्विस के Fans ने भी काफी पसंद किए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शायद सलमान खान Elvish को अपने शो में बुलाकर अपनी बेइज्जती का बदला लिया है। जिसमें सलमान खान एल्विस यादव के साथ-साथ उनके फैंस को भी काफी बुरी तरह से लताड़ा और उस समय सलमान खान अपना परवाह किए बगैर काफी गुस्से में नजर आए ।
6. आखिर में क्या हुआ
एल्विस यादव अपने अपने और अपने फैंस की बेइज्जती पर फूट-फूट कर रोने लगे हैं फिर क्या इतना देखते ही एलविश यादव के फॉलो करने वालों ने Ban सलमान खान और Ban Bigg Boss के नारे लगाने लगे और सलमान खान के ऐसे अपमाननीय शब्दो का जमकर बहिष्कार करने लगे ।
7. Twitter Trending Tweets
- ElvishArmy Apna Power Dikha Do , Let’s Do It..
- Its Time to hate Salman Khan
- Elvish Yadav’s support systumm his father
- अब पता चला कि सलमान खान ने इस गमला चोर को काहे बुलाया big boss ott 2 में
- हम 500 देकर भी रावसाहब के साथ खड़े है बैन सलमान ख़ान
Homepage | Click Here |
Subscribe us on YouTube | Subscribe Now |
8. FAQ
Q : Who is Elvish Yadav ? (एल्विश यादव कौन हैं )
Ans : यादव एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है ।
Q : Elvish Yadav age and Height? ( एल्विस यादव का उम्र और लंबाई )
Ans : एल्विस यादव की उम्र 14 September 1997 के अनुसार आज 2023 को 27 साल है और इनकी लंबाई 180cm है ।
Q : Elvish Yadav Net worth ? ( एल्विस यादव की नेट वर्थ क्या है )
Ans : एल्विस यादव की नेटवर्क लगभग 10 से 15 लाख प्रतिमाह है यूट्यूब से ।
Q : Elvish Yadav Girlfriend? ( एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड कौन है )
Ans : एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा है ।
Q : Elvish Yadav Mother’s and Father’s Name ? ( एल्विस यादव के माता और पिता का क्या नाम है )
Ans : एल्विस यादव के माता का नाम सुषमा यादव और पिता का नाम राम अवतार सिंह यादव है ।
No Comment! Be the first one.